राज्य
12-Apr-2025


नरसिंहपुर, (ईएमएस)। संचालक रोजगार संचालनालय मप्र के निर्देशानुसार युवा संगम- एसओपी अनुसार प्रति माह के तृतीय सोमवार को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने युवा संगम आयोजन के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। कलेक्टर ने युवा संगम के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुख को कार्य व दायित्व सौंपे हैं। जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला शासकीय ठाकुर निरंजन सिंह महाविद्यालय प्रांगण गोटेगांव में 21 अप्रैल व 27 अक्टूबर 2025 को, नगरपरिषद प्रांगण बावई चीचली में 19 मई, महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण करेली में 16 जून, शासकीय महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण गाडरवारा में 21 जुलाई को आयोजित किया जायेगा। जारी आदेश के अनुसार युवा संगम मेला का आयोजन निर्धारित दिवसों में कराये जाने के लिए संबंधित कार्यालय प्रमुख आपसी समन्वय से कार्य करेंगे। रोजगार मेले के लिए स्थानीय व प्रदेश के और अन्य राज्यों के नियोजकों से सम्पर्क स्थापित कर रिक्तियों की जानकारी संकलित करने व नियोजकों को रोजगार मेले में आमंत्रित किया जायेगा। स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित समस्त विभाग के कार्यालय प्रमुख युवा संगम वार्षिक कैलेंडर के अनुसार अपने हितग्राहियों को उक्त तिथियों में मेले में सम्मिलित कराते हुए ऋण वितरण स्वीकृत व वितरण का कार्य पूर्ण करेंगे। अप्रेंटिसशिप के लिए बड़े प्रतिष्ठानों के नियोजकों को आमंत्रित कर आईटीआई, इंजी., डिप्लोमाधारी आवेदकों को मेले में उपस्थिति के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही व्यापक प्रचार- प्रसार करेंगे। इसके अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किये हैं। राहुल वासनिक ईएमएस 12 अप्रैल 2025