श्रद्धालुओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ जबलपुर, (ईएमएस)। जबलपुर हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से प्रत्येक माह की पूर्णिमा को सैकड़ो वर्षों से निकाली जाने वाली नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा चैत्र पूर्णिमा पर सुबह 465 वी परिक्रमा संचालक भगवान श्री हनुमान जी महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति में स्वामी रामचंद्र दास महाराज सिद्धन माताजी बड़ी खेरमाई ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद अग्रवाल के साथ नर्मदा भक्त हाथों में भगवा ध्वज लेते हुए संकीर्तन मंडलियों के साथ हनुमान जी महाराज का गुणगान करते हुए निकली| नर्मदा महाआरती संस्थापक एवं परिक्रमा अध्यक्ष डॉ सुधीर भगवान ने बताया परिक्रमा वासियों को बद्रीनाथ धाम से पूजित गोमती चक्र का वितरण किया गया| इस अवसर पर बड़ी खेरमाई ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद अग्रवाल नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा के संरक्षक श्रीमती सुषमाशंकर पटेल पं मनमोहन दुबे श्याम मनोहर पटेल राघवेंद्र शुक्ला विनोद दीवान मनोज गुलाबवानी घनश्याम बबेले कैलाश विश्वकर्मा विशाल पंड्या प्रभाकर चतुर्वेदी सत्य प्रकाश नामदेव अवधेश खरे सचिन अग्रवाल एडवोकेट रवि चौरसिया पुणे से आई नर्मदा भक्तों की टोली उपस्थित थी| सुनील साहू / मोनिका / 12 अप्रैल 2025/ 06.11