जबलपुर, (ईएमएस)। क्रीड़ा भारती महानगर के द्वारा महर्षि विद्या मंदिर नेपियर टाउन में श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस का आयोजन किया गया, इस अवसर पर प्राचीन खेल पटा, बनेटी, (लाढ़ी, बल्लम, तलवार, गदा आदि) हैरत अंगेज प्रदर्शन छात्र छात्राओं द्वारा किया गया, एवं बॉक्सिंग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति छात्रा द्वारा की गई| कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नीलेश पांडे, प्राचार्य अनामिका भट्टाचार्य, भीष्म सिंह राजूपत, अनंत डी. के. उमाशंकर पटेल, विशाल बन्ने, अजय शुक्ला, प्रकाश विस्पुते , मनोज ठाकुर, विनोद ठाकुर, विनोद पोद्दार, संजय सिंह, रामदत्त शुक्ला, प्रवीण गुप्ता, कैलाश कहार, सुभाष मांझी, प्रीति त्रिपाठी, शिवांगी पचौरी, धनराज पिल्ले, राकेश श्रीवास, राशि रमण, महेंद्र विश्वकर्मा, दीना ठाकुर, आदि उपस्थित थे| कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार पटेल ने तथा आभार प्रदर्शन रविन्द्र झा क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में शाला के उत्कृष्ट खिलाड़ी, समीर बेन, अलीशा सोनकर, शिक्षा बझैंया , राजेश्वरी झा का क्रीड़ा भारती द्वारा सम्मान किया गया, अदिति सोनी द्वारा मुगदर कला का प्रदर्शन किया गया। सुनील साहू / मोनिका / 12 अप्रैल 2025/ 6.09