ट्रेंडिंग
12-Apr-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे, पाकिस्तान और भारत के जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई है। तेज झटकों से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में 33.63अंश एन-अक्षांश और 72.46 अंश ई-देशांतर पर स्थित था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। इसका प्रभाव सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ जम्मू और कश्मीर के कई जिलों में भी देखा गया। लोग घरों से बाहर निकले श्रीनगर, बारामुला, पुंछ और अनंतनाग जैसे इलाकों में धरती में कंपन महसूस होते ही लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। कई जगहों पर स्कूल और बाजारों में हलचल मच गई, हालांकि कुछ ही देर में स्थिति सामान्य हो गई। कोई जान-माल का नुकसान नहीं अब तक भूकंप से किसी प्रकार के कोई जान-माल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट कर दी हैं और लोगों से घबराने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की अपील की है। भूकंप के झटके पाकिस्तान के इस्लामाबाद, रावलपिंडी और पेशावर में जबकि भारत के श्रीनगर, बारामुला, कुपवाड़ा, उधमपुर और जम्मू में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप विशेषज्ञों का कहना है कि यह क्षेत्र हिमालयन फॉल्ट लाइन पर स्थित है, जो भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। ऐसे इलाकों में समय-समय पर कम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। हिदायत/ईएमएस 12अप्रैल25