कुल्लू,(ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग-305 पर स्थित मंगलौर पुल का एक हिस्सा टूट गया। हादसे के वक्त पुल से एक सीमेंट से भरा ट्रक गुजर रहा था, जो सीधे नीचे नदी में जा गिरा। राहत की बात यह रही कि ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, हालांकि इस हादसे में वह घायल हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा शनिवार सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब सीमेंट से लदा भारी ट्रक पुल पार कर रहा था। पुल की पहले से जर्जर हालत और लगातार भारी वाहनों की आवाजाही के चलते उसकी संरचना कमजोर हो गई थी। जैसे ही ट्रक बीच में पहुंचा, पुल का एक हिस्सा धंस गया और ट्रक संतुलन खो बैठा और सीधे नदी में जा गिरा। यातायात ठप, पर्यटक और स्थानीय लोग फंसे इस हादसे के बाद ओट-बंजार मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया। यह मार्ग कुल्लू को बंजार, आनी और निरमंड जैसे क्षेत्रों से जोड़ता है, जहां इन दिनों पर्यटन सीजन चरम पर है। मार्ग बंद होने से सैकड़ों पर्यटक और स्थानीय लोग फंस गए और कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने सतर्कता के साथ राहत कार्य किया शुरु स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। कुल्लू प्रशासन ने बताया कि एनएचएआई को सूचित किया गया है और विशेषज्ञों की एक टीम जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचकर मरम्मत का काम शुरू करेगी। वैकल्पिक मार्गों की तलाश की जा रही है, लेकिन फिलहाल कोई आसान रास्ता उपलब्ध नहीं है। ऐसे हालात में प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस मार्ग पर यात्रा करने से फिलहाल परहेज करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। साथ ही, पर्यटकों को वैकल्पिक मार्गों और ठहराव की जगहों के बारे में जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन भी सक्रिय की गई है। हिदायत/ईएमएस 12अप्रैल25