नई दिल्ली,(ईएमएस)। भगवान श्री हनुमान के जन्मोत्सव हनुमान जयंती के पावन अवसर पर संपूर्ण देश में आस्था और उल्लास का माहौल है। मंदिरों में भोर से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी है, और श्रीराम भक्त हनुमान के जयकारों से वातावरण गूंज रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस विशेष अवसर पर पीएम मोदी ने की हनुमान जी की आरती की तस्वीर भी साझा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा है, कि देशवासियों को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं। संकटमोचन की कृपा से आप सभी का जीवन सदैव स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहे, यही कामना है। इसके साथ ही साथ ही उन्होंने एक तस्वीर साझा की जिसमें वह लेटे हुए हनुमान जी की आरती करते नजर आ रहे हैं। यहां बताते चलें कि पीएम मोदी की भगवान हनुमान में विशेष आस्था रही है। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा स्नान के बाद वे लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करने भी पहुंचे थे। देशभर में आस्था का माहौल हनुमान जयंती के अवसर पर देशभर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही हनुमान चालीसा पाठ, भंडारे और शोभा यात्राओं का आयोजन किया गया है। कई मंदिरों में रात्रि जागरण का भी आयोजन हुआ। उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक, आज पूरा देश बजरंगबली के जयघोष से गूंज उठा है। हिदायत/ईएमएस 12अप्रैल25