मुंबई, (ईएमएस)। तीन दिन पहले मुंबई के चेंबूर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस फायरिंग मामले से मुंबई में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहा है। आपको बता दें कि बुधवार रात चेंबूर इलाके में डायमंड गार्डन के पास दो बाइक सवारों ने व्यवसायी सदरुद्दीन खान को बीच सड़क पर गोली मार दी। यह घटना रात करीब 10 बजे डायमंड गार्डन सिग्नल पर हुई। जब एक कार सिग्नल पर रुकी तो दो बाइक सवारों ने कार में बैठे सदरुद्दीन खान पर गोलियां चला दीं। पुलिस के अनुसार, 50 वर्षीय व्यवसायी सदरुद्दीन खान बुधवार रात अपनी डिफेंडर कार से नवी मुंबई के बेलापुर स्थित पारसिक हिल में अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार डायमंड गार्डन के पास पहुंची, वहां पहले से ही घात लगाए बैठे बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में दो गोलियां लगने से सदरुद्दीन खान घायल हो गया और घटना के दौरान मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए जेन अस्पताल में भर्ती कराया। उधर पुलिस ने अब इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम फिरोज बदरुद्दीन खान तथ अफसर खान है। ये गिरफ्तारियां धारावी क्षेत्र से परिमंडल 6 की पुलिस टीमों द्वारा की गईं। लेकिन उन्होंने गोली क्यों चलाई? यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। संजय/संतोष झा- १२ अप्रैल/२०२५/ईएमएस