श्रीनगर,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। घने जंगलों में जारी ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के इनामी तीन कुख्यात आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गए आतंकियों में टॉप कमांडर सैफुल्लाह, फरमान और बाशा शामिल हैं। तीनों पर पाँच-पाँच लाख रुपये का इनाम घोषित था। वहीं दूसरी तरफ अखनूर में आतंकियों से मुठभेड़ में पंजाब रेजिमेंट के जेनियर कमीशंड ऑफिसर कुलदीप चंद शहीद हो गए। जानकारी अनुसार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के घने जंगलों में जारी ऑपरेशन 9 अप्रैल से चल रहा था। ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार देर रात दो आतंकियों को मार गिराया गया, वहीं शनिवार सुबह एक और आतंकी ढेर हुआ। मुठभेड़ किश्तवाड़ के नैदगाम क्षेत्र के चातरी के जंगलों में हुई। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हासिल हुई। मारे गए आतंकियों में टॉप कमांडर सैफुल्लाह, फरमान और बाशा शामिल हैं। तीनों पर पाँच-पाँच लाख रुपये का इनाम घोषित था। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। वीरगति को प्राप्त हुए जेसीओ कुलदीप चंद इस बीच जम्मू जिले के अखनूर में केरी बट्टल क्षेत्र में शुक्रवार देर रात आतंकियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें 9 पंजाब रेजिमेंट के जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) कुलदीप चंद शहीद हो गए। मुठभेड़ के दौरान सेना ने आतंकियों को चुनौती दी, जिससे जबरदस्त गोलीबारी हुई। घायल अवस्था में जेसीओ को हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। व्हाइट नाइट कोर ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर कहा, कि जीओसी व्हाइट नाइट कोर और सभी सैनिक सूबेदार कुलदीप चंद के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। वे आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए चलाए गए ऑपरेशन का नेतृत्व करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। लगातार हो रही घुसपैठ की कोशिशें जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकियों की घुसपैठ की कई घटनाएं सामने आई हैं। 1 अप्रैल को पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सेना ने 4-5 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था। वहीं, 4-5 अप्रैल की रात को आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर किया। उधमपुर और हीरानगर में आतंकियों की हलचल उधमपुर के बसंतगढ़ और मजालता ब्लॉक में भी आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। यहां आतंकियों ने ग्रामीणों के घरों में घुसकर खाने-पीने का सामान, मोबाइल फैन, बैग, जूते और छाता लूट लिए। 3 अप्रैल को आतंकियों ने एक परिवार को बंधक बनाकर उनका मोबाइल भी ले लिया। पाकिस्तान कर रहा सीजफायर उल्लंघन पाकिस्तानी सेना की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। अखनूर में घुसपैठ की आड़ में की गई गोलीबारी में एक जेसीओ गंभीर रूप से घायल हुआ और बाद में शहीद हो गया। यह घटना भारत और पाकिस्तान के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग के दो दिन बाद सामने आई है, जिसमें सीमा प्रबंधन और संघर्ष विराम उल्लंघनों पर चर्चा हुई थी। हिदायत/ईएमएस 12अप्रैल25