ग्वालियर ( ईएमएस ) | श्री गहोई क्लब सिरौल के तत्वाधन में 13 अप्रैल रविवार को सिरौल रोड़ स्थित देवकी ग्रांड होटल रायल सुन्दरम मैरिज गार्डन के पास दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक आमजन के लिए निःशुल्क स्वास्थय परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजक राजकुमार गुप्ता बिजपुरिया, गिर्राज गुप्ता व वरूण गुप्ता कारेखेमऊ ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि सं क्षेत्र की जनता, नागरिक अपनी स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं हेतु शिविर में अपनी सेवायें दे रहें विभिन्न फैक्लटी के 15 चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। शिविर क शिविर का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर करेंगे। शिविर में कई ईसीजी सहित कई जांचे निशुल्क की जाएंगीं।