क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) | सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, नारी शिक्षा और समानता के अधिकार के लिए आजीवन संघर्षरत रहे महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती पर ग्वालियर में विशाल रैली का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली फूलबाग मैदान से गोल पहाड़िया तक आयोजित की गई। रैली में पार्षद श्री अरूण कुशवाह, जिला अध्यक्ष कुशवाह समाज श्री महेश कुशवाह सहित समाज के वरिष्ठजन, युवा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम जन शामिल हुए।