निवेशकों को हुई 8 लाख करोड़ की कमाई मुंबई(ईएमएस)। अमेरिका की ओर से दुनियाभर के देशों के खिलाफ लगाए गए जवाबी टैरिफ को इस साल 9 जुलाई तक टालने के बाद घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रिकवरी दिखी। शुक्रवार को बेंचमार्क सेंसेक्स 1,310 अंक चढक़र बंद हुआ। दूसरी ओर, जबकि निफ्टी 22,900 के स्तर से ऊपर पहुंच गया। शेयर बाजार में शानदार तेजी के बीच बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी खूब उछाल आई, जिसकी वैल्यूवेशन में 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा देखा गया। बीएसई मार्केट कैप 393 लाख करोड़ रुपये से 8 लाख करोड़ रुपये बढक़र 401 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में जारी मंदी के रुख को दरकिनार करते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,310.11 अंक या 1.77 प्रतिशत उछलकर 75,157.26 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,620.18 अंक या 2.19 प्रतिशत बढक़र 75,467.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 429.40 अंक या 1.92 प्रतिशत बढक़र 22,828.55 अंक पर पहुंच गया। दिनभर के कारोबार में बेंचमार्क 524.75 अंक या 2.34 प्रतिशत बढक़र 22,923.90 अंक पर पहुंच गया। व्हाइट हाउस के कार्यकारी आदेश के अनुसार, अमेरिका ने इस वर्ष 9 जुलाई तक 90 दिनों के लिए भारत पर अतिरिक्त जवाबी शुल्क टालने का एलान किया है। 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका को माल निर्यात करने वाले लगभग 60 देशों पर जवाबी टैरिफ लगा दिया था। इसी कड़ी में भारत पर भी 26 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बात कही गई थी। अमेरिका के इस एलान से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में झींगा से लेकर इस्पात तक के उत्पादों की बिक्री पर असर पडऩे की आशंका है। शुक्रवार के कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी पोट्र्स सर्वाधिक लाभ में रहे। केवल एशियन पेंट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर ही गिरकर बंद हुए। अमेरिकी बाजार में 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट अमेरिका का डाउ जोन्स इंडेक्स 1,015 अंक, नैस्डेक कंपोजिट 738 अंक और एसएंडपी 500 इंडेक्स 189 अंक गिरावट के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 4.22 प्रतिशत (1,460 अंक) गिरकर 33,148 पर है। कोरिया के कोस्पी में 1.15 प्रतिशत (28 अंक) की गिरावट है, ये 2,416 पर कारोबार कर रहा है। चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.14 प्रतिशत की गिरावट है, ये 3,219 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 0.34 प्रतिशत की गिरावट है। 9 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (ने 4,358.02 करोड़ के शेयर बेचे। जबकि भारतीय, यानी घरेलू निवेशकों ने 2,976.66 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। विनोद उपाध्याय / 11 अप्रैल, 2025