ग्वालियर ( ईएमएस ) *थाना बहोड़ापुर पुलिस ने नाबालिग को अपह्त कर दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है | अपह्ता नाबालिग बालिका और उसकी सहेली की शिकायत पर राजस्थान पुलिस द्वारा अपहरण और दुष्कर्म का मामला जीरो पर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही हेतु ग्वालियर पुलिस को भेजा गया। पुलिस द्वारा की गई जांच में ज्ञात हुआ कि नाबालिग बालिका से बालिग आरोपी और बालिग लड़की से नाबालिग बाल अपचारी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था। *घटना का संक्षिप्त विवरण*:- थाना महावीर नगर जिला कोटा शहर(राजस्थान) से जीरो पर कायम की गई मुकदमा नं. 106/25 धारा 137(2), 74 बीएनएस की डायरी घटना स्थन थाना बहोड़ापुर क्षेत्र का होने से असल कायमी व अग्रिम विवेचना हेतु प्राप्त हुई। जिसमें थाना बहोड़ापुर क्षेत्र में कुछ दिन पहले इंद्रा कॉलोनी से एक नाबालिग बालिका और एक युवती लापता हुई थी। जिन्हें राजस्थान पुलिस ने एक नाबालिग और एक बालिग युवक के साथ होटल से बरामद किया था। राजस्थान पुलिस को पूछताछ में ज्ञात हुआ कि युवक व नाबालिग उन्हें अगवा कर ग्वालियर से लाए हैं और उनके साथ होटल में दुष्कर्म किया है। इसका पता चलते ही राजस्थान पुलिस ने नाबालिग व बालिग युवती को निगरानी में लिया और उनकी शिकायत पर दुष्कर्म व अपहरण का मामला जीरो पर दर्ज लिया और बालिग युवक मौका पाकर भाग आया था। होटल संचालक की सूचना पर राजस्थान पुलिस द्वारा इन लोगों को होटल से पकड़ लिया था, जहां पर नाबालिग बालिका और युवती के साथ राजस्थान पुलिस ने नाबालिग अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया था, इस मामले में राजस्थान पुलिस ने जीरो पर अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर केस डायरी बहोड़ापुर थाने पहुंचाई गई थी, जिसके बाद थाना बहोड़ापुर पुलिस ने असल कायमी अप0क्र0 167/25 धारा 137(2),74,64(1) बीएनएस एवं एससी/एसटी तथा पॉक्सो एक्ट का प्रकरण आरोपी तथा बाल अपचारी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा प्रकरण में फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर एंव सीएसपी ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा पुलिस की टीम बनाकर फरार आरोपी की धरपकड़ हेतु लगाया गया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दौराने विवेचना दिनांक 10.04.2025 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपराध का फरार आरोपी रामरती गार्डन के पास गली में खड़ा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी बहोड़ापुर के नेतृत्व में पुलिस की टीम मुखबिर के बताये स्थान के लिये रवाना हुई। मौके पर पुलिस टीम को मुखबिर के बताये हुलिया का एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस की गाड़ी को देखकर छिपने लगा। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे मौके पर ही दबोचा लिया। नाम व पता पूछने पर उसने अनामिका स्कूल के पास इन्द्रा कालोनी बहोड़ापुर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना करना बताया। पूछताछ में पकड़े गये आरोपी ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ एक नाबालिग और युवती को अगवा कर राजस्थान ले गए थे और होटल में उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। वहां पर राजस्थान पुलिस ने इन्हें होटल से पकड़ा था, जहां पर नाबालिग बालिका और युवती के साथ नाबालिग आरोपी को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया था और मैं मौके से भाग आया था। राजस्थान पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिये गये बाल अपचारी को सुपुर्दगी में लेकर बहोड़ापुर पुलिस ने बाल न्यायालय पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह ग्वालियर में भेजा गया है।