उज्जैन (ईएमएस)। जल गंगा संवर्धन अभियान दिनांक 30 मार्च से 30 जून 2025 तक प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव के नेतृत्व में चलाया जा रहा है जिसमें शहर की सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं की सहभागीता सुनिश्चित करते हुए अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रशासनिक संकुल भवन में सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक की उपस्थिति में सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को शासन के इस महत्वपूर्ण अभियान की जानकारी देते सुझाव आमंत्रित किए गए। आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा जलगंगा अभियान अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यो की विस्तृत जानकारी देते हुए अभियान में अधिक से अधिक सहयोग करते हुए जल संरक्षण में अपना योगदान देने की बात कही। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि शासन निर्देशानुसार उज्जैन शहर की समस्त जलसंरचनाओं की साफ सफाई का कार्य करते हुए उनके संरक्षण का कार्य किया जाएगा। आप सभी शासन की इस योजना में अपना योगदान दें।भाजपा नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल ने एक पेड़ मां के नाम के साथ ही जल गंगा संवर्धन अभियान में सभी की सहभागिता को आवश्यक बताया। निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव के नेतृत्व में जल गंगा संवर्धन अभियान सार्थक सिद्ध होगा इसी के क्रम में सभी सामाजिक संस्थाओं खेल संस्थाओं एवं शहर की सभी संस्थाओं के साथ सप्त सागर, बावड़ी, नदी, तालाब की सफाई करते हुए जल का संरक्षण किया जाएगा। रैनवाटर हावेस्टिंग सिस्टम एवं सभी अपने माता-पिता की स्मृति में प्याऊ लगाने का सरोकार कार्य करें। बैठक में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव के नेतृत्व में सप्तसागर, बावड़ियां, नदी, तालाब आदि के जल के संरक्षण हेतु यह अभियान कारगर साबित होगा इसके लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। जिसके अन्तर्गत कुंए, बावड़िया, सप्तसागर आदि की सफाई के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ मोहल्ले में नागरिकगणों की बैठक कर समिति बनाकर सफाई कार्य किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सामाजसेवी पदाधिकारियों द्वारा अपने सुझाव दिए गए। बैठक में जोन अध्यक्ष श्री पुरुशोत्तम मालवीय, श्री सुरेंद्र मेहर, पार्शद श्री पंकज चौधरी श्री, दिलीप परमार, श्री रामेश्वर दुबे, सामाजिक संस्था षिप्रा रामघाट क्षेत्र के पुरोहित अमृतेश त्रिवेदी, समाजसेवी श्री अंबाशंकर गेहलोत, माली समाज अध्यक्ष श्री लीलाधर आटीया, समाजसेवी श्री गोपाल बगरवाल, नगर उपाध्यक्ष श्री जगदीश पांचाल पर आयुक्त श्री संदीप शिवा उपायुक्त, श्री मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री श्री केदार खत्री एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे। ईएमएस / 11 अप्रैल 2025