क्षेत्रीय
11-Apr-2025


फिरोजाबाद (ईएमएस) जनपद में अपराध के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन सगे भाइयों सहित कुल तीन अपराधियों के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरव दीक्षित के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस ने यह कार्यवाही करते हुए गिरोह का पंजीकरण डी-82/2025 के तहत किया है। इस गिरोह में मुख्य रूप से सुखबीर पहलवान और उसके दो सगे भाई रामवीर व रिंकू शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इन तीनों पर अब तक 16 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वसूली और लूट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। अब पुलिस रिकॉर्ड में सुखबीर व उसके भाइयों को वसूली-लूट गिरोह के नाम से जाना जाएगा। यह कार्यवाही जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह की आपराधिक गतिविधियों पर लंबे समय से निगरानी रखी जा रही थी और पर्याप्त सबूत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। ईएमएस