भक्ति में झूमे श्रद्धालु, स्वर्ण कलशों से अभिषेक भोपाल(ईएमएस)। श्री पार्श्वनाथ जिनालय सर्व धर्म मंदिर मिनाल में भगवान आदिनाथ से भगवान महावीर तक धर्म यात्रा का अनुष्ठान भक्ति पूर्वक संपन्न हुआ। प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि मिनाल जिनालय में प्रथम बार मिनाल जैन सामाजिक संस्थान ओर महिला संयोजिका समिति के तत्वाधान में 23 मार्च से निरंतर ऋषभदेव भगवानके जन्म कल्याणक से अनुष्ठान प्रारंभ हुआ , जिसमें प्रतिदिन श्री ऋषभदेव भगवान का 108 स्वर्ण कलशों से अभिषेक, वृहद शांतिधारा के साथ नवकार महा मंत्र ओर भक्तामर का संगीत मय वाचन हुआ। प्रति दिन महिला संयोजिका समिति द्वारा अद्भुत आनंदमयी भक्तिमय भजन- संध्या में श्रद्धालु भक्ति नृत्य करते नजर आए। भजन संध्या मे प्रतिदिन नये - नये रंग की वेषभूषा और प्रभावना वितरण ने उत्सव को महोत्सव बना दिया। आचार्य श्री के संदेश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग से स्वस्थ की बात को पालन करते हुए भरत जैन के निर्देशन में विशाल अर्हम ध्यान योग के द्वारा कायोत्सर्ग, प्राणायाम, ध्यान की आध्यात्मिक यात्रा कराई गई। श्रद्धा और भक्ति से भरे 20 दिवसीय अनुष्ठान के समापन भगवान पार्श्वनाथ के स्वर्ण कलश के अभिषेक के साथ हुआ। पंडित आशीष जैन के निर्देशन में विधि विधान से श्री पार्श्व नाथ और श्री महावीर विधान हुआ। अंशुल जैन / 11 अप्रैल, 2025