11-Apr-2025


इन्दौर (ईएमएस) प्रदेश के फटाका व्यापारियों ने विगत दिनों भोपाल में एक बैठक आयोजित कर प्रदेश के होलसेल फायर वर्क्स डीलर्स एसोसिएशन का गठन किया था। भोपाल बैठक में गठित इस एसोसिएशन का इंदौर के फटाका व्यापारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। विरोध कर रहे इंदौर के व्यापारियों का कहना है कि करीब 35 से अधिक होलसेल पटाखा व्यापारियों को इस बारे में न तो सूचित किया, न आमंत्रित किया। जबकि प्रदेश में होलसेल पटाखा व्यवसाय में इंदौर के व्यापारियों की अहम भूमिका है। बावजूद इन्हें न बुलाते हुए एसोसिएशन का गठन कर लेना गलत है। इस संदर्भ में इंदौर पटाखा एसोसिएशन की राऊ में आयोजित एक बैठक में इंदौर पटाखा एसोसिएशन अध्यक्ष शंकर होतचंदानी ने कहा कि जल्द ही मप्र के व्यापारियों की सहमति से एमपी फायरवर्क्स ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन बनाएंगे। आनन्द पुरोहित/ 11 अप्रैल 2025