भोपाल(ईएमएस)। आज आप मध्यप्रदेश के अशोकनगर में हैं, लेकिन आपकी सरकार की नाकामियों और मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार की लूट, भ्रष्टाचार, और अराजकता ने जनता को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर मैं जीतू पटवारी प्रदेश की सताई हुई जनता की आवाज़ बनकर, आपसे कुछ सवाल पूछता हूँ। ये सवाल सिर्फ़ मेरे या कांग्रेस के नहीं, बल्कि उस हर किसान, नौजवान, महिला, और कर्मचारी के हैं, जिनके सपनों को आपकी नीतियों ने कुचल दिया है। जवाब दीजिए, क्योंकि मध्यप्रदेश की जनता अब और झूठ नहीं सहेगी! 1. स्मार्ट सिटी योजना में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, और जबलपुर के लिए अरबों रुपये लुटाए गए, लेकिन अब तक 50% प्रोजेक्ट भी पूरे नहीं हुए। टूटी सड़कें, गंदगी का आलम, और अराजक ट्रैफिक क्या आपका स्मार्ट सिटी का सपना सिर्फ़ जनता को ठगने का जुमला था? इस लूट का हिसाब कौन देगा? 2. सांसद आदर्श ग्राम योजना में मध्यप्रदेश के गाँवों को गोद लिया गया, लेकिन अब तक न सड़क बनी, न पानी आया, न बिजली ठीक हुई। सांसदों ने वोट बटोरे, और आपने ढोल पीटा। गाँवों की ये बदहाली क्यों? इस विफलता की सजा जनता क्यों भुगते? 3. भोपाल में सौरभ शर्मा की कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये कैश पकड़ा गया। एक पूर्व कांस्टेबल के पास इतनी दौलत कैसे? आपकी तीन-तीन केंद्रीय एजेंसियाँ छोटी मछली को पकड़कर वाहवाही लूट रही हैं, लेकिन असली मालिकों को क्यों बचा रही हैं? क्या ये आपकी सरकार का भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का सबूत नहीं ? 4. मध्यप्रदेश में पुलिस रोज़ गुंडों के हाथों पिट रही है-यहाँ तक कि पूर्व डीजीपी तक को नहीं बख्शा गया। जब रक्षक ही लहूलुहान हैं, तो जनता का भरोसा किस पर? आपकी सरकार ने मध्यप्रदेश को जंगलराज क्यों बना दिया ? 5. मध्यप्रदेश में 10 साल से कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण से वंचित रखा गया। लाखों कर्मचारी अन्याय झेल रहे हैं। आपकी सरकार दलितों और पिछड़ों के हक को कब तक कुचलेगी? क्या ये संविधान के साथ विश्वासघात नहीं ? 6. बीजेपी के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर किसान मानसिंह पटेल की ज़मीन हड़पने का गंभीर आरोप है। मानसिंह ने 2016 में मजिस्ट्रेट के सामने हलफनामा दिया, और फिर 22 अगस्त 2016 को रहस्यमय ढंग से गायब हो गए। मानसिंह कहाँ हैं? क्या आपकी पार्टी के मंत्री ने उनकी हत्या करवा दी? इस सत्ताधारी गुंडागर्दी पर आपकी चुप्पी क्यों ? 7. मध्यप्रदेश में ओबीसी को कांग्रेस सरकार द्वारा दिए गए 27% आरक्षण से संबंधित हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेशों को बीजेपी सरकार ठेंगा दिखा रही है। ओबीसी समुदाय के साथ ये धोखा क्यों? क्या आप सामाजिक न्याय को कुचलने की साजिश रच रहे हैं ? 8. मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध पिछले 10 वर्षों में 25% बढ़े हैं, वहीं बलात्कार के मामलों में राज्य शीर्ष पर है। आपका बेटी बचाओ नारा होडिंग्स तक सिमट गया। बेटियों को गुंडों और बलात्कारियों से बचाने के लिए आपकी सरकार के पास कोई इरादा भी है, या सिर्फ़ जुमले ? 9. मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का जाल ऐसा फैला है कि शहडोल में 2 करोड़ की घूस माँगने वाला अधिकारी खुलेआम घूम रहा है। परिवहन विभाग से लेकर हर दफ्तर रिश्वतखोरी में डूबा है। आपकी न खाऊँगा, न खाने दूंगा की बात झूठी क्यों साबित हुई ? इस भ्रष्टाचार की गंगा को साफ करने का वादा कब पूरा करेंगे ? 10. मध्यप्रदेश में हजारों किसानों ने कर्ज और बदहाली से तंग आकर आत्महत्या की। किसान सम्मान निधि और कर्जमाफी के दावों के बावजूद किसान क्यों मर रहे हैं ? आपकी सरकार की नाकामी का ये खून आपके और बीजेपी के हाथों पर है-इसका जवाब कब देंगे ? प्रधानमंत्री जी, मध्यप्रदेश की जनता आपसे जवाब माँग रही है। ये सवाल सिर्फ कागज़ पर नहीं, बल्कि हर उस दिल में हैं, जो आपकी नीतियों से त्रस्त है। आपकी चुप्पी और बीजेपी सरकार की नाकामियाँ अब बर्दाश्त से बाहर हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी और मैं, जीतू पटवारी, जनता की आवाज़ बनकर आपसे माँग करते हैं-जवाब दीजिए, हिसाब दीजिए! अगर हिम्मत है, तो इन सवालों का सामना कीजिए, वरना जनता आने वाले समय में इसका जवाब वोट की ताकत से देगी। हरि प्रसाद पाल / 11 अप्रैल, 2025