11-Apr-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) स्थानीय चिमनबाग मैदान पर आयोजित 38 वें जिला स्तरीय हाकी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हॉकी इंदौर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ ए के दास ने की और विशेष अतिथि कोषाध्यक्ष नजमुद्दीन खुर्शीद व के के गोस्वामी थे। इस अवसर पर खिलाड़ियों को खेल सामग्री भी वितरित की गई। हॉकी इंदौर एसोसिएशन व ताहिर हॉकी ट्रेनिंग सेंटर द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न स्कूलों के 120 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। शिविर सुबह व शाम को आयोजित होगा। कार्यक्रम में गुलाम साबिर, अतुल खुणे, अयूब खान, नितीश गौड आदि उपस्थित थे। संचालन एसोसिएशन के सचिव किशोर शुक्ला ने किया व आभार सहसचिव मो याकूब अंसारी ने माना। आनन्द पुरोहित/ 11 अप्रैल 2025