11-Apr-2025
...


यांगून,(ईएमएस)। म्यांमार में पिछले दिनों आए विनाशकारी भूकंप के बाद से गुरुवार तक 2.8 से लेकर 7.5 तीव्रता के 112 झटके महसूस आ चुके हैं। म्यांमार के मौसम विज्ञान और जल विज्ञान विभाग ने जानकारी देकर बताया कि देश के मांडले क्षेत्र में 28 मार्च को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसके कुछ ही मिनट बाद 6.4 तीव्रता का दूसरा झटका आया, जिससे जानमाल का भारी नुकसान हुआ। भूकंप ने मांडले जैसे कई शहरों को तबाह कर दिया। यूएन, अमेरिका, भारत, पाकिस्तान, रुस, चीन यूरोपीय संघ, कई अन्य देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने म्यांमार में भूकंप पीड़ितों के लिए मदद और बचाव दल भेजे हैं। रिपोर्ट में म्यांमार की सूचना टीम ने बताया कि बुधवार तक भूकंप में मरने वालों की संख्या 3,649 तक पहुंच गई थी। भूकंप के कारण 5,018 लोग घायल हुए और 145 लापता हैं। इस भीषण भूकंप से 6,730 मोबाइल संचार स्टेशन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसमें कहा गया कि 6 अप्रैल तक 5,999 स्टेशनों को बहाल कर दिया गया, जबकि 731 स्टेशनों की मरम्मत की जा रही है। भूकंप के कारण म्यांमार के 15 डाकघरों ने अस्थायी रूप से कामकाज बंद कर दिया था, लेकिन 31 मार्च को सेवाएं फिर शुरू कर दी गईं हैं। इस बीच म्यांमार की सरकारी संस्था ने बताया कि 2025 का म्यांमार नववर्ष ‘अता थिंगयान महोत्सव’ संगीत या नृत्य के बिना शांतिपूर्वक मनाया जाएगा। एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किए जाने के बाद से इस साल थिंगयान का पहला उत्सव मनाया जा रहा है। इस वर्ष अता थिंगयान महोत्सव 13 से 16 अप्रैल तक चलेगा। पारंपरिक म्यांमार नववर्ष दिवस 17 अप्रैल को मनाया जाएगा। आशीष दुबे / 11 अप्रैल 2025