इन्दौर (ईएमएस) पद्मश्री से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता जनक पलटा के साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी के मामले में बैंक शिकायत के बाद हुई जांच के आधार पर बैंक के तात्कालिक असिस्टेंट मैनेजर दिनेश डोंगरे के खिलाफ सीबीआई ने भष्ट्राचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामला करीब चौंतीस लाख रुपए का है जिसमें करीब 23 लाख 47 हजार रुपए एफ डी के अन्य खातों में ट्रांसफर और 10 लाख कैश निकाले गए हैं। मामले में बताया जा रहा है कि जनक पलटा ने 1 जून 2020 को एसबीआई में स्पेशल टर्म डिपाजिट कराई थी जिसमें से उक्त राशि मियाद पूरी होने के पूर्व ही डोंगरे ने पंकज जिनवाल नाम के व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर उक्त अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया, ताकि इस खाते में लेनदेन का उसे मैसेज तथा ओटीपी भी मिलता रहे। बैंक जांच में यह बात भी सामने आई है कि डोंगरे ने पंकज के इस खाते से कई बार ट्रांजैक्शन किया। पलटा की शिकायत पर स्टेट बैंक द्वारा की गई जांच में मामले का पूरा खुलासा हुआ। जिसके बाद सीबीआई ने दिनेश डोंगरे पर भष्ट्राचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 11 अप्रैल 2025