11-Apr-2025
...


बस्ती (ईएमएस)। शुक्रवार को भीम आर्मी जय भीम जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार गौतम के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला पिकौरा शिव गुलाम निवासिनी असहाय अनुसूचित जाति की विधवा महिला सुशीला पत्नी स्वर्गीय रामचअल के बैनामाशुदा जमीन के रास्ते को विपक्षियों द्वारा गेट हटवाकर रास्ता बंद कर दिये जाने के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाय। ज्ञापन देने के बाद भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्रम गौतम एडवोकेट ने बताया कि पिकौरा शिव गुलाम निवासिनी विधवा महिला सुशीला के पति ने टी.वी. अस्पताल के निकट आराजी नम्बर 112 में एक विस्वा जमीन बैनामा कराया था। जमीन में जाने के लिये 5 फिट का रास्ता नवीन परती बंजर से मिला था। एक अज्ञात व्यक्ति ने उस रास्ते को बंद कर दिया है। धमकी दी जा रही है कि जमीन छोड़कर भाग जाओ वरना अंजाम बहुत बुरा होगा। मांग किया कि दोषी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अवरूद्ध रास्ता खोलवाया जाय। मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से भीम आर्मी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष राहुल, साधना गौतम, सुशीला, अनन्तराम, आनन्द कुमार, चन्द्रसेन आदि शामिल रहे। ईएमएस / 11 अप्रैल 2025