11-Apr-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। शहर में ऐसी अनेक प्रतिभाशाली महिलाएं हैं, जो न केवल घर परिवार के प्रति अपने उत्तरदायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रही हैं, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़कर झंडे गाड़ रही हैं । ऐसी ही सक्रिय महिला अनामिका शर्मा एस्ट्रोलॉजी के क्षेत्र में नाम कमा रही हैं। हाल ही में उन्हें अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन में एस्ट्रो क्वीन के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसके पूर्व वे वर्ष 2021 में सुपरफेमें ग्रुप की मिसेज एमपी प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप रह चुकी हैं । वे समय - समय पर विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर समाजसेवा एवम जन कल्याण के कार्यों में अपनी भागीदारी देती हैं। आप वैदिक ज्योतिष एवम टैरो कार्ड रीडिंग की विधा में कुशल हैं । हरि प्रसाद पाल / 11 अप्रैल, 2025