सेंसेक्स 1310, निफ्टी 429 अंक ऊपर आया मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये तेजी दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीदारी हावी रहने से आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के कुछ देशों पर टैरिफ लगाने की योजना 90 दिन तक टालने से भी बाजार को बल मिला। इससे घरेलू बाजार पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा। टैरिफ पर रोक से धातु और वित्तीय शेयरों में तेजी रही। इससे निवेशकों की संपत्ति 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ी। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स अंत में सेंसेक्स 1310.11 अंक करीब 1.77 फीसदी बढ़कर 75,157.26 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अंत में 429.40 अंक तकरीबन 1.92 फीसदी बढ़कर 22,828.55 पर बंद हुआ। जानकारों के अनुसार अमेरिका ने 75 देशों, जिनमें भारत भी शामिल है, पर लगने वाले टेरिस को 90 दिनों के लिए टाल दिया है। ये देश अमेरिकका से व्यापार को लेकर बातचीत करना चाहते हैं। ऐसे में इन 75 देशों से अगले 3 महीनों तक कोई पारस्परिक शुल्क नहीं वसूला जाएगा। जहां भारत को 90 दिन की राहत दी गई है, वहीं अमेरिका ने चीन पर 145 प्रतिशत का भारी-भरकम टैरिफ लगा दिया है। वहीं अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को भारी गिरावट रही, जिसके असर से गुरुवार को एशियाई बाजारों की शुरुआत भी कमजोर रही। गुरुवार देर रात अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स में भी कमजोरी दिखी। एसएंहडपी 500 फ्यूचर्स में 0.99 फीसदी नेसडेक 100 फ्यूचर्स में 1.11 फीसदी और डाओ फ्यूचर्स में 0.86 फीसदी की गिरावट आई। बुधवार को डाओ जोंस इंडस्ट्रियल औसल 2.50 फीसदी गिरकर 39,593.66 पर बंद हुआ, एसएंडपी 500 में 3.46 फीसदी की गिरावट रही और यह 5,268.05 पर बंद हुआ, जबकि नेसडेक में 4.31फीसदी गिरावट रही और ये 16,387.31 पर आ गया। इससे पहले आज सुबह बाजार शुक्रवार को जोरदार तेजी के साथ खुले। सेंसेक्स शुक्रवार को लगभग 1000 अंक उछलकर 74,835.49 पर खुला। इसी तरह निफ्टी-50 भी 300 से ज्यादा अंक की बढ़त लेकर 22,695.40 पर खुला। गिरजा/ईएमएस 11 अप्रैल 2025