व्यापार
11-Apr-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 58 पैसे की बढ़त के साथ ही 86.10 पर बंद हुआ। आज सुबह अमेरिकी डॉलर के कमजोर रुख और तेल की कीमतों में गिरावट के बीच ही रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 51 पैसे की तेजी के साथ 86.17 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 26 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क को नौ जुलाई तक टालने के फैसले से स्थानीय मुद्रा को बल मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.22 पर खुली। रुपया शुरुआती सौदों में 86.17 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो बुधवार को बंद हुए भाव के मुकाबले 51 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया बुधवार को 86.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। महावीर जयंती के अवसर पर गुरुवार को शेयर, विदेशी मुद्रा, जिंस बाजार बंद थे।इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 100.04 पर रहा। गिरजा/ईएमएस 11 अप्रैल 2025 ---