खेल
11-Apr-2025
...


हैदराबाद (ईएमएस)। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शनिवार को यहां अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी स्टेडियम में पंजाब किंग्स का सामना करेगी। इस मैच में सनराइजर्स का लक्ष्य जीत हासिल कर लगातार हार का सिलसिला तोड़ना रहेगा हालांकि ये उसके लिए आसान नहीं है क्योंकि इस बार पंजाब किंग्स की टीम शानदार फार्म में है और लगातार जीत से उसका मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं सनराइजर्स ने पहले ही मैच में आक्रामक बल्लेबाजी कर सबसे अधिक स्कोर बनाया था पर उसके बाद से ही वह असफल रही है और लगातार हार रही है। सनराइजर्स की टीम पहले मैच के बाद एक बार भी 200 रनों तक नहीं पहुंच पायी है। उसने । ट्रैविस हेड सहित उसके सभी आक्रामक बल्लेबाज रन बनाने में विफल रहे हैं। इससे उसका नेट रन रेट भी नीचे आया है। सनराइजर्स के पास हेड के अलावा अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं पर ये सभी रन बनाने में नाकाम रहे हैं। पिछले साल सनराइजर्स की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले हेड और अभिषेक ने इस बार वर्तमान सत्र में इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 15 रन की है। हेड अभी तक पांच पारियों में 67, 47, 22, 04 और 08 रन ही बना पाए हैं। अभिषेक की बल्लेबाजी भी खराब रही है। वह एक बार ही 24 रन तक पहुंच पाये हैं। सनराइजर्स की गेंदबाजी भी कमजोर है। उसके गेंदबाजों ने अभी तक काफी रन दिये हैं. कप्तान पैट कमिंस भी प्रभावी नहीं रहे हैं। मोहम्मद शमी और हर्शल पटेल ने भी काफी रन दिये हैं। उसके स्पिनरों को भी संघर्ष करना पड़ा है। दूसरी ओर पंजाब किंग्स की टीम ने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। श्रेयस के अलावा युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की है। टीमी की गेंदबाजी भी काफी अच्छी है। उसके पास अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल और मार्को यानसन जैसे गेंदबाज हैं। ऐसे में इस मैच में पंजाब की टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। दोनों टीमों की अंतिम ग्यारह सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, यश ठाकुर,मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, प्रियांश आर्य गिरजा/ईएमएस 11 अप्रैल 2025