खेल
11-Apr-2025
...


दोपहर 3:30 बजे से शुरु होगा मुकाबला लखनऊ (ईएमएस)। लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम शनिवार को अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। इस मैच में दोनो ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होना तय है क्योंकि जहां सुपर जॉइंट्स को घरेलू मैदान का लाभ मिलेगा। वहीं टाइटंस की टीम का मनोबल लगातार मिल रही जीत से बढ़ा हुआ है। गुजरात टाइटंस लगातार चार मैच जीतने के कारण अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं लखनऊ सुपर जॉइंट्स तीन मैच में जीत के साथ ही पांचवें नंबर पर है। लखनऊ की टीम के लिए सकारात्मक बात ये है कि पूरन फार्म में हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने अब तक 288 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 225 है जो किसी भी विरोधी टीम के लिए परेशानी की बात है। पूरन ने अभी तक 25 चौके और 24 छक्के लगाए हैं। ऐसे में उनपर अंकुश लाना टाइटंस की पहली प्राथमिकता होगी। पूरन को रोकने का प्रयास टाइटंस के तेज गेंदबाज मो सिराज करेंगे। सिराज ने अब तक पावर प्ले में अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके नाम पर पांच मैच में 10 विकेट लिए हैं। ऐसे में पूरन के लिए सिराज के खिलाफ पावर प्ले में बड़े शॉट खेलना आसान नहीं होगा। पूरन के अलावा सलामी बल्लेबाजों एडेन माक्ररम और मिशेल मार्श को भी सिराज से सतर्क रहना होगा। टाइटंस की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है। इसके अलावा उसके पास स्पिनर आर साई किशोर और स्पिनर राशिद खान हैं। ऐसे में सुपर जॉइंट्स के बल्लेबाजों की राह आसान नहीं है। टीम के एक और कमजोरी उसके कप्तान ऋषभ पंत का फार्म में नहीं होना भी है। ऋषभ ने अभी तक चार पारियों में केवल 19 रन बनाए हैं। राशिद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी करके लय हासिल करने के संकेत दिए थे। अगर वह अपना यह प्रदर्शन जारी रखते हैं तो लखनऊ के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल पैदा हो सकती है। दूसरी ओर गुजरात की ओर से अब अब बल्लेबाजी में बी साईं सुदर्शन ने 273 और जोस बटलर ने 203 रन बनाये हैं पर कप्तान शुभमन गिल का बल्ला अब तक खामोश है। सुपर जॉइंट्स की गेंदबाजी शार्दुल ठाकुर, अवेश खान के अलावा स्पिनर रवि बिश्नोई पर आधारित रहेगी। दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं : गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), बी साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जनत। लखनऊ सुपर जाइंट्स : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई। गिरजा/ईएमएस 11अप्रैल 2025