भोपाल(ईएमएस)। अपने बेबाक बयानों को लेकर अधिकतर विरोधी पार्टियों के निशाने पर और सुर्खियों में बने रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एक बार फिर प्रदेशभर में चर्चाओ में है। लेकिन इस बार दिग्विजय सिंह अपने किसी बयान को लेकर नहीं बल्कि वक्फ कानून का विरोध करने को लेकर उनके खिलाफ लगाए गये पोस्टर को लेकर चर्चित हो रहे है। प्रदेश के कई शहरों में उनके खिलाफ उन्हें गद्दार कहते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। यह पोस्टर लगाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा चुका है। कई शहरों के साथ ही राजधानी भोपाल में भी इसी तरह का पोस्टर बीजेपी के निर्माणधीन कार्यालय के सामने भी लगा दिखाई दिया। हालांकि इस पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह पोस्टर गायब हो गया। गौरतलब है कि वक्फ बिल को संसद में पास कर कानून बना दिया गया है। इसका विरोध सबसे मुखर होकर कांग्रेस ने किया था। इसी सिलसिले में कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह ने भी इस कानून का विरोध किया। अब इसे लेकर उनके खिलाफ लगाये गये पोस्टर में उन्हें गद्दार बता दिया है। पोस्टर में लिखा है वक्फ बिल का विरोध करने वाले दिग्विजय सिंह वतन के, धर्म के पूर्वजों के गद्दार। पोस्टर सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है, इसके लेकर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कार्यकर्ताओं इसका जमकर विरोध करते हुए प्रदर्शन कर पुलिस मे भी शिकायत करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पोस्टर मामले में कहा जिन लोगों ने ऐसी हरकत की है, उन पर देशद्रोह का केस लगना चाहिए। जुनेद / 11 अप्रेल