नई दिल्ली (ईएमएस)। इंटरनेट मीडिया पर आफर में सस्ते दाम में हवाई जहाज टिकट देने का झांसा देकर 20 लोगों को ठगने का मामला सामने आया है। बाहरी उत्तरी जिले के साइबर थाना पुलिस ने ठगी गिरोह के सरगना समेत दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में पता चला कि इससे पहले सरगना मुंबई में भी साइबर ठगी मामले में गिरफ्तार हो चुका है। जेल से बाहर आने के बाद अपना नया ठिकाना दिल्ली में बनाकर फिर से ठगी करने लगा। सरगना की पहचान सलमान सईद सिद्दीकी और रोहित राजाराम के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 12 मोबाइल, तीन लैपटॉप, 22 डेबिट और क्रेडिट कार्ड, 6 चेकबुक, 4 वाईफाई राउटर, एक टैब फोन, एक वाईफाई पॉड, स्टाम्प और तीन सिम कार्ड बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपित ने खुलासा किया कि दिल्ली में अब तक वह 20 लोगों से ठगी कर चुका है। पीड़ित लोगों से कुल कितने रुपयों की ठगी हुई है, पुलिस यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि 19 नवंबर 2024 में नेशनल क्राइम पोर्टल पर सिरसपुर निवासी राजीव चोपड़ा ने ठगी से संबंधित एक शिकायत दर्ज कराई थी। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/11/अप्रैल /2025