नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा के साथ अपना करार तोड़ दिया है। विराट ने साल 2017 में प्यूमा के साथ करीब 110 करोड़ रुपये के एक करार पर हस्ताक्षर किए थे। प्यूमा ने विराट को इस करार को अगले आठ साल के लिए 300 करोड़ रुपये में आगे बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था पर विराट ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। कंपनी उन्हें हर साल 37 करोड़ से ज्यादा, महीने के तीन करोड़ और हर दिन के 10 लाख रुपये देने को तैयार थी पर विराट तैयार नहीं हुए। वह अब एगिलिटास स्पोर्ट्सवियर कंपनी में निवेशक की भूमिका संभालेंगे। इस कंपनी की स्थापना 2023 में प्यूमा इंडिया के साउथईस्ट एशिया के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक गांगुली ने की थी। विराट सबसे अधिक कमाई करने वालों में शामिल हैं और उनकी नेट वर्थ 1050 करोड़ रुपये के करीब है। प्यूमा इंडिया ने कोहली के साथ साझेदारी खत्म होने की पुष्टि करते हुए कहा, “प्यूमा विराट को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता है। हमारे बीच कई वर्षों की यादगार साझेदारी रही, जिसमें बेहतरीन कैंपेन और प्रोडक्ट कोलैबोरेशन शामिल रहे। कंपनी आने वाले समय में नए एथलीट्स पर निवेश करती रहेगी और भारत में खेलों के ढ़ांचे को और मजबूत बनाने की दिशा में काम जारी रखेगी।” अब कोहली का ध्यान अपने लाइफस्टाइल और एथलीजर ब्रांड वन 8 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने का है। एगिलिटास के साथ करार के जरिए कोहली का लक्ष्य है कि वे वन8 को एक वैश्विक ब्रांड के रूप में स्थापित करें। गिरजा/ईएमएस 11 अप्रैल 2025