खेल
11-Apr-2025
...


बेंगलुरु (ईएमएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को यहां अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच का एक विडियो सामने आया है जिससे टीम के प्रशंसक संशय में आ गये हैं। इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली और कोच दिनेश कार्तिक गंभीर बात करते दिख रहे हैं। इसमें विराट की कही बातों से संकेत मिलते हैं कि वह टीम के नये कप्तान रजत पाटीदार से खुश नहीं हैं। इस मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 163 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए अच्छी शुरुआत की थी। कैपिटल्स के तीन विकेट केवल 30 रनों पर ही गिर गये थे लेकिन उसके बाद केएल राहुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इसके बाद कोहली को कोच कार्तिक के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। इस वीडियो से ही अंदाजा लगाया जाने लगा कि कोहली कप्तान रजत पाटीदार से नाराज हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली कुछ फैसलों पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। वहीं कमेंटेटर आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने भी इस पर बात की। उन्होंने कहा कि कोहली को जो भी परेशानी है, उसे कप्तान को बताना चाहिए, क्योंकि अब वह टीम के कप्तान नहीं हैं। वहीं एक प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर लिखा, विराट कप्तान के फैसलों पर नाराज होंगे। उन्होंने कार्तिक के साथ गेंदबाजी में बदलाव पर बात की। वहीं कुछ अन्य प्रशंसकों ने भी कहा कि कोहली ने कार्तिक और अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से भी कुछ फैसलों के बारे में बात की पर कोहली और कार्तिक के बीच हुई बातचीत का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं एक और प्रशंसक ने लिखा, यह सच है। उनकी डीके के साथ लंबी बातचीत हुई। वहीं मैच के बाद पाटीदार ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार बताया । पाटीदार ने कहा, मुझे लगता है कि हमने विकेट को जैसा देखा, वह काफी अलग था। हमें लगा कि यह एक अच्छी बल्लेबाजी विकेट है पर हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हमारी टीम 80 पर एक विकेट से 90 पर 4 विकेट पर पहुंच गयी जिससे पता चलता है कि हमारे बल्लेबाजों ने गलतियां की हैं। गिरजा/ईएमएस 11 अप्रैल 2025