कोलकाता (ईएमएस)। बैंक एग्जीक्यूटिव लड़की को चार महीनों में 300 से अधिक कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर आए। लड़की ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे पिछले कुछ महीनों से लगातार अनचाही डिलीवरीज़ मिल रही हैं। पहले पुलिस को शक उसके ऑफिस के सहयोगियों पर गया, लेकिन जांच में सामने आया कि यह सब ब्रेकअप के बाद बदले की भावना से किया गया था। सीओडी ऑर्डर भेजने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि उसका एक्स-बॉयफ्रेंड सुमन सिकदर (25) निकला। सिकदर नदिया जिले का रहने वाला है। उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि लड़की को ऑनलाइन शॉपिंग का शौक था और वह अक्सर उससे गिफ्ट की मांग करती थी। जब वह उसकी मांगें पूरी नहीं कर पाया और लड़की ने रिश्ता तोड़ दिया, तो उसने उसे परेशान करने के लिए यह रास्ता अपनाया। लड़की ने बताया, ‘नवंबर से शुरू हुई यह परेशानी फरवरी तक बदतर होती गई। वैलेंटाइन्स डे के दौरान तो हर दिन गिफ्ट्स और कपड़ों के पैकेट आने लगे। डिलीवरी एजेंट्स से झगड़े हुए, उन्होंने निगेटिव रेटिंग दी और फिर ई-कॉमर्स कंपनियों ने मेरा अकाउंट ही ब्लॉक कर दिया।’ आरोपी को बुधवार को साल्ट लेक कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई। वीरेंद्र/ईएमएस/11अप्रैल2025