वाराणसी,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर पहुंचे हैं। उनका विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरा, जहां उन्होंने मौजूद अधिकारियों से छात्रा रेप मामले की जानकारी ली और सख्त निर्देश दिए। इसके बाद एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के द्वारा मेंहदीगंज के लिए रवाना हुए जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार सुबह काशी पहुंचे और बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से मेंहदीगंज स्थित जनसभा स्थल पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज की काशी सिर्फ पुरातन नहीं बल्कि प्रगतिशील भी है। पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे का केंद्र बिंदु है। उन्होंने कहा कि काशी के तो स्वयं महादेव रखवाले हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में ढेर सारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। गांव-गांव कनेक्टिविटी, हर घर के लिए नल जल का अभियान, शिक्षा-स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार और हर क्षेत्र में प्रत्येक परिवार के हर युवा को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प। उन्होंने कहा कि ये सारी बातें और तमाम योजनाएं पूर्वांचल को विकसित पूर्वांचल बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होने वाली हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इन सभी योजनाओं का काशी के हर निवासी को खूब लाभ मिलेगा। पीएम मोदी ने काशीवासियों को इसकी बधाई देते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए बनारस के लोगों को पूर्वांचल के लोगों को बधाई देता हूं। इस अवसर पर पीएम मोदी ने 39 सौ करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 03 बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किए। प्रधानमंत्री मोदी मोहनिया क्षेत्र के मेहंदीगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। करीब 50 हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति में उन्होंने काशी के विकास, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि काशी की आत्मा से जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है, और इसके विकास के लिए मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। जनसभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भीड़ प्रबंधन और सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। स्थानीय प्रशासन, एनएसजी और एसपीजी की टीमें सुरक्षा की निगरानी में जुटी रहीं। विकास की बड़ी सौगात अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी को 3,884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं की सौगात दी। इन सौगातों में 1,629 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और 2,255 करोड़ रुपये की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। ये परियोजनाएं सड़क, जलापूर्ति, स्वच्छता, पर्यटन और बुनियादी ढांचे से जुड़ी हैं, जो शहर के समग्र विकास को नई दिशा देंगी। हिदायत/ईएमएस 11अप्रैल25