:: विद्वान पंड़ितों के सान्निध्य में की जाएगी विवाह की रस्में, चल समारोह भी निकलेगा :: :: दुल्हनों को उपहार स्वरूप भेंट किया जाएगा गृहस्थी का सामान :: इन्दौर (ईएमएस)। वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ के तत्वावधान में रविवार 20 अप्रैल को छोटा बांगड़दा स्थित एस.एनजी परिसर सत्य सरोज वाटिका में नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। वर-वधु द्वारा आठवा फेरा भी इन्दौर की स्वच्छता के लिए लगाया जाएगा। सामूहिक विवाह समारोह में दुल्हनों को उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान भी भेंट किया जाएगा। वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ संरक्षक एवं पूर्व राज्यमंत्री पं. योगेंद्र महंत, संघ अध्यक्ष कृष्णदास बैरागी, प्रकाश वैष्णव एवं सतीश शर्मा ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां की जा रही है। रविवार 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह के पूर्व सुबह 7.30 बजे वर-वधु का चल समारोह निकाला जाएगा। वहीं प्रात: 9 बजे से गणेश पूजन, मण्डप की सभी विधियां विद्वान पंडि़तों के माध्यम से संपन्न की जाएगी वहीं 10 बजे शुभलग्न में सभी वर-वधु सात जन्मों के लिए सात फेरे लेंगे। सामूहिक विवाह समारोह में इन्दौर सहित अन्य राज्यों के जोड़ों ने इसमें पंजीयन कराया है। कार्यकारिणी अध्यक्ष अनंत महंत ने बताया कि वर-वधु का चल समारोह व्यंकटेश मंदिर विद्या पैलेस से एसएनजी परिसर तक निकाला जाएगा। सम्मेलन में मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय, पुष्यमित्र भार्गव, संजय वैष्णव, जगदीश वैष्णव, दीपम शुक्ला, शुभम शुक्ला, रवि अग्निहोत्री, सहित कई गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे। उमेश/पीएम/10 अप्रैल 2025