ग्वालियर (ईएमएस)। आज इलाहाबाद हाई कोर्ट जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्र के आदेश के विरोध में सुरेश नगर सरकारी मल्टी ठाठीपुर ग्वालियर मैं भारतीय महिला फेडरेशन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें भारतीय महिला फेडरेशन ग्वालियर जिला संयोजक अंजलि परमार ने उपस्थित महिलाओं एवं जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय के वरिष्ठ जज द्वारा इस तरह के अपने आदेश जारी करने से देश और समाज में महिलाओं के ऊपर और अत्याचार, दुष्कर्म के प्रयास की संख्या और बढ़ेगी। इस तरह आंख बंद करके न्यायपालिका फैसला सुनाती रहेगी तो हम महिलाओं के साथ-साथ हमारी बच्चियों के साथ आए दिन घटनाएं घटती रहेगी। इसलिए हमें अपने संगठन को मजबूत करके एकजुट होकर जहां भी किसी भी महिला के साथ किसी भी प्रकार के अन्याय अगर होता है तो उसके खिलाफ संघर्ष करने की जरूरत है । विरोध प्रदर्शन में अंजलि परमार, गुड़िया सिंह, श्याम बाई,पार्वती वर्मा, अनु वर्मा, ममता जाटव,भगवती वर्मा, रूबी गोस्वामी, मोहिनी ठाकरे,ओमवती, मुन्नी बाई, गोटीराम बाई, बेबी वर्मा, नुरी बाई, शीला बाई ,मोटो जाटव, अदिति, साधना आदि बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।