राष्ट्रीय
10-Apr-2025


मप्र में 33 हजार करोड़ के 5 इकोनॉमिक कॉरिडोर बनेंगे - सालभर में 3 लाख करोड़ रुपए के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा करेंगे बदनावर(ईएमएस)। मप्र में 33 हजार करोड़ की लागत से 5 ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर बनेंगे। ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर विश्वस्तरीय आइकोनिक ब्रिज बनाया जाएगा। इसके अलावा 1200 करोड़ की लागत से 6 रोप भी बनाए जाएंगे। केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने धार के बदनावर में गुरुवार को ये घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि मैं इस बात का विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आने वाले दो साल के अंदर मध्यप्रदेश का नेशनल हाईवे नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बनेगा। मैं जो बात करूंगा, वो डंके की चोट पर पूरी करके दूंगा। गडकरी ने कहा कि हम मध्यप्रदेश में सालभर में 3 लाख करोड़ रुपए का इंफ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा करके देंगे। केवल रोड नहीं बनेंगे। दिल्ली-मुंबई से आप जुड़ जाएंगे तो जमीनों की कीमत बढ़ जाएगी। इंडस्ट्री आएगी, इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनेंगे, गोडाउन बनेंगे। रोजगार मिलेगा तो गरीबी-भुखमरी से मुक्ति मिलेगी। इससे पहले गडकरी ने रिमोट दबाकर बदनावर-उज्जैन फोरलेन का लोकार्पण किया। धार जिले के बदनावर में 1352 करोड़ लागत से तैयार इस फोरलेन का निर्माण भारत माला परियोजना के तहत किया गया है। गडकरी ने कार्यक्रम में कुल 5800 करोड़ की 328 किलोमीटर लंबी 10 सडक़ परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया। मंत्री नितिन गडकरी ने मप्र की सडक़ों की पहले की स्थिति पर व्यंग कसते हुए एक वाकया भी सुनाया। उन्होंने कहा कि एक बार में जब बीजेपी का अध्यक्ष था। मैं दौरा कर रहा था तभी एक जवान स्कूटर पर अपनी पत्नी को लेकर तेजी से जा रहा था। मेरे साथ पुलिस की गाडिय़ां थीं। उसने हमारी गाडिय़ों को ओवरटेक किया, पीछे मुडक़र बार-बार देख रहा था। उतने में मेरे पास बैठे पार्टी के प्रमुख ने कहा देखो वह आपको देख रहा है। मैंने बोला मूर्ख वह मुझे नहीं देख रहा है, वह देख रहा है रोड पर इतने गड्डे हैं, पत्नी बैठी है कि गिर गई। हमारे नागपुर पर एयरपोर्ट से लोग उतरकर जब जाते थे तो महाराष्ट्र में नींद आती थी और मप्र लग जाता था तो नेचुरल नींद खुल जाती थी। ऐसी हालत थी सडक़ों की। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी संबोधित किया और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से प्रदेश के विकास के लिए कई मांगे की। 1200 करोड़ के कामों को मंजूरी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कई घोषणाएं भी कीं। उन्होंने सेंट्रल रोड फंड में 1200 करोड़ के कामों को मंजूरी दी। 33 हजार करोड़ की लागत से 5 ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर बनेंगे। ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर आइकोनिक ब्रिज बनेगा। सतना से मैहर तक ग्रीनफील्ड कॉरिडोर बनेगा। 1200 करोड़ की लागत से 6 रोप वे बनेंगे। ये उज्जैन, जबलपुर, सागर में बनाए जाएंगे। 1900 करोड़ की लागत से बदनावर- मांदला-तिमरवानी फोरलेन को मंजूरी। 280 करोड़ की लागत से मिसरोद से औबेदुल्लागंज सिक्सलेन चौड़ीकरण होगा। अमेरिका से अच्छी बनेगी मप्र की सडक़ें भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम एक साल में तीन लाख करोड़ के काम हम पूरा करने जा रहे हैं। मप्र की सडक़ें अमेरिका से भी अच्छी होंगी। मैं आप सबको इस बात का विश्वास देना चाहता हूं कि आने वाले दो साल के अंदर मप्र का नेशनल हाईवे रोड नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बनेगा और मैं जो घोषणा करता हूं वो हवा में नहीं जाती। मैं बड़ी-बड़ी बातें करने वाला लीडर नहीं हूं, जो बात करूंगा वह डंके की चोट पर पूरी करके दूंगा। गडकरी ने बेहतर रोड के फायदे बताते हुए कहा कि जहां रोड अच्छा होता है, वहां व्यापार भी अच्छा होता है। किसी भी देश के विकास मे चार चीजें महत्वपूर्ण होती हैं, जिसको हम अंग्रेजी में इंफ्रास्ट्रक्चर कहते हैं। वॉटर, पॉवर, ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन चार चीज जहां होती हैं, वहां उद्योग और व्यापार बढ़ता है। जहां उद्योग व्यापार बढ़ता है, वहा रोजगार मिलता है और जहां रोजगार मिलता है, वहां गरीबी और बेरोजगारी दूर होती है। भाजपा ने सडक़ों का काला अतीत खत्म किया: डॉ. मोहन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ये बदलते दौर का मध्यप्रदेश है। आज जिस तरह से सडक़ कनेक्टिविटी बढ़ रही है, उसने सडक़ों का काला अतीत खत्म किया है। ये काम बीजेपी सरकार ने कर दिखाया है। बदनावर-उज्जैन फोरलेन बनने से गुजरात के साथ अन्य राज्यों के लिए आने-जाने में आसानी होगी। सीएम ने कहा कि आने वाले सिंहस्थ में हम ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं कि उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं आएगी। विनोद उपाध्याय / 10 अप्रैल, 2025