10-Apr-2025
...


- डरा-धमकाकर पैसे ऐठंने का आरोप भोपाल(ईएमएस)। शहर के हबीबगंज थाना इलाके में स्थित पॉश अरेरा कॉलोनी में रहने वाले सौ साल की उम्र के पूर्व डीजीपी एचएम जोशी के साथ केयर टेकर द्वारा मारपीट किये जाने घटना सामने आई है। आरोप है की रफीक नामक उनके केयरटेकर ने पैसों के लिए उनका गला दबोचा और धमकाया। केयरटेकर को निजी एजेंसी के माध्यम से काम पर रखा गया था, जो डरा धमकाकर पैसे ऐंठना चाहता था। जानकारी के अनुसार एचएम जोशी ने थाना हबीबगंज पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए बताया की उनकी उम्र 99 वर्ष है, और वह पुलिस विभाग से डीजीपी के पद से रिटायर हुए है। और सेक्टर ए-5/3 अरेरा कॉलोनी में रहते है। चलने-फिरने में असमर्थ होने से अपनी देखभाल और सेवा के लिये उन्होनें शक्ति खरे नामक व्यक्ति द्वारा विट्‌ठल मार्केट मेट्रो प्लाजा अरेरा कॉलोनी में संचालित रचना एजेंसी के माध्यम से एक दैनिक कर्मचारी रफीक को रखा हुआ है। 8 अप्रेल को लगभग 4:30 बजे वह अपने ड्राइंग रूम में कुर्सी पर बैठकर न्यूजपेपर पढ़ रहे थे। उसी समय रफीक द्वारा थोडी देर के लिये बाहर जाने की अनुमति मांगने पर मैंने उसे जाने को कह दिया। 15-20 मिनट बाद रफीक वापस लौट कर आया और आते ही उनका गला दबोचते हुए बोला कि जितना भी पैसा रखा हुआ है, मेरे हवाले कर दो। उसकी धमकी से वह डर गये। उसी समय सर्वेट क्वाटर में रहने वाले परिवार में से गीता जो उनके घर आकर उनके लिये खाना बनाती है, वह कमरे में आ गई। गीता को देखते ही रफीक ने उन्हें छोड़ दिया और पैरों में गिरकर माफी मागने लगा। बाद में सर्वेट क्वाटर में ही रहने वाला गीता का पति महेंद्र जो रात में उनकी देखभाल करता है, शाम करीब 5 बजे उनके पास आया। उनके पास 1 हजार और पॉच-पॉच सौ के दो नोट रखे थे,उसकी जानकारी रफीक को भी थी। जब उन्होनें महेंद्र से वह नोट चेक करवाए तो उसमें 500 रुपये कम थे। यह सुनकार रफीक ने कहा की वह पैसै उसने खर्च कर दिये और 9 अप्रेल बुधवार को वास कर देगा। जानकारी लगने पर महेन्द्र ने तत्काल ही उसको घर से निकाल दिया। घटना की जानकरी उनके निजी ड्राईवर ने एजेंसी को दी लेकिन ने तो उनके द्वारा कोई संतोषनजक उत्तर नहीं दिया गया और न ही दोषी केयर टेकर के खिलाफ कोई उचित कारवाई की गई। केयर टेकर के जाने के बाद संदेह होने पर जब घर में रखा अन्य सामान चैक किया गया तो ड्राइंग रूम में रखी पीतल की गणेश जी और हाथी दो कीमती प्रतिमॉए गायब मिली। उन्हें शक है, ये प्रतिमॉए भी केयर टेकर रफीक ही लेकर गया होगा, क्यूंकि उसको शराब पीने की आदत है, जिसकी एजेंसी को भी अलि भाति जानकारी है। एक्स डीजीपी ने अपनी शिकायत में आगे कहा की वह यहॉ अकेले रहते है, और यह गभीर मामला है, और उनकी जान को खतरा है। उन्होनें उचित कायवाही किये जाने के साथ ही समय-समय पर अपने घर पर गश्त का प्रावधान करने की मांग की है। जुनेद / 10 अप्रेल