10-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र रहने वाले एक युवक की तीन दिन पुरानी लाश उसके कमरे में मिली है मृतक एक रेस्टोरेंट में पिज्जा बनाने का काम करता था। तीन दिनों से वह काम पर नहीं पहुंचा और कई बार फोन लगाने पर भी जब उसससे संपर्क नहीं हो सका तब उसके रिश्तेदार को सूचना देकर देखने को कहा गया तो वह मृत हालत में मिला। थाना पुलिस के अनुसार मूलतः बैतूल जिले का रहने वाला सतीश ठाकरे पिता मारुति ठाकरे (32) अशोका गार्डन स्थित लाला लाजपत राय कॉलोनी में किराए से रहते हुए लालघाटी पर स्थित एक रेस्टोरेंट में पिज्जा बनाता था। उसकी शादी नहीं हुई थी, वहीं उसे शराब पीने की लत थी। तीन दिनो से जब वह काम पर नहीं पहुंचा तब उसके साथ काम करने वाले उसके दोस्तो ने उसे कई बार फोन किये। लेकिन सतीश ने फोन नहीं उठाया और न ही वापस फोन लगाया। इसके बाद दोस्तो ने विंध्याचल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले उसके जीजा योगराज सिंह को इसकी जानकारी दी। बीती दोपहर योगराज सिंह सतीश को देखने उसके कमरे पर पहुंचे तो यहॉ सतीश पलंग पर मृत हालत में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजवार वालो को सोंप दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणो का पता चल सकेगा। जुनेद / 10 अप्रेल