राज्य
10-Apr-2025
...


-मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का विरोध जारी रहेगा भोपाल(ईएमएस)। वक्फ संशोधन एक्ट को लेकर देशभर में इसका जमकर विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को भोपाल में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आहवान पर सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड पर भी विरोध प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शन में हजारो की संख्या में शामिल होकर लोगो ने अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान जामियते उलेमा के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून ने कहा कि ये संशोधन देश के एक बड़े समुदाय के हितों को नजरअंदाज करते हुए जबरन थोपे जा रहे हैं, जो भारत जैसे लोकतांत्रिक देश की मूल भावना के खिलाफ है। हमें इस संशोधन में सिर्फ बुराइयां ही नजर आ रही हैं। भारत एक लोकतांत्रिक मुल्क है, यहां किसी पर कुछ थोपा नहीं जाता। अंग्रेजों के जमाने में भी कानून बनाने से पहले मशवरा किया जाता था, लेकिन आज बिना किसी सलाह के इतने महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की वक्फ संपत्तियों को लेकर लोगो के बीच गलत धारणाएं फैलाते हुए कहा जा रहा हैं, की अगर वक्फ बोर्ड किसी संपत्ति पर दावा करता है, तो वह खुद-ब-खुद उसकी हो जाती है। जबकि हकीकत यह है, कि वक्फ बोर्ड ने कभी भी किसी संपत्ति पर अपने आप अधिकार नहीं जताया। उन्होनें भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि वक्फ एक्ट के संशोधनों पर पुनर्विचार किया जाए और मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचाई जाए। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और कॉग्रेंस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस इस बिल को रिजेक्ट करने की मांग करता हैं। वहीं उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार का कहना है, हम वक्फ की हिमायत के लिए आये हैं, जबकि सच्चाई यह है यह वक्फ एक्ट हिमायत में नही बल्कि सरकार की संपत्तियो के कब्जो को मुक्त कराने वक्फ में आया है, इसका वक्फ से कोई लेना देना नहीं है, ओर न ही इससे वक्फ को कोई फायदा होने वाला है, इसलिये हम इस एक्ट का विरोध करते है। जुनेद / 10 अप्रेल