-हाल ही में हुई थी शादी, एयर इंडिया ने कहा- मूल्यवान सहकर्मी खो दिया नई दिल्ली,(ईएमएस)। श्रीनगर से दिल्ली की उड़ान पूरी करने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट की नई दिल्ली में हार्ट अटैक से मौत हो गई। पायलट की हाल ही में शादी हुई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना विमान के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के कुछ ही समय बाद हुई। एयरलाइन के मुताबिक दिल्ली में विमान के उतरने के बाद पायलट को अस्वस्थ महसूस हुआ और उसे पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब पायलट ने श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान का संचालन कर रहा था। एयरलाइन के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में उतरने के बाद कैप्टन अरमान ने विमान के अंदर उल्टी की, डिस्पैच ऑफिस जाने से पहले उनमें परेशानी के शुरुआती लक्षण दिखे, जहां बाद में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। आईजीआई हवाई अड्डे के एयर इंडिया एक्सप्रेस सुविधाओं में चिकित्सा कर्मियों को तुरंत घटनास्थल पर बुलाया गया, लेकिन उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और अस्पताल ले जाने के बावजूद, पायलट अरमान को बचाया नहीं जा सका। सहकर्मियों और एयरलाइन कर्मचारियों ने बताया कि पायलट अरमान ने लैंडिंग के बाद कॉकपिट के अंदर ही उल्टी की थी। बाद में उसे हवाई अड्डे पर एयरलाइन के डिस्पैच कार्यालय में अटैक आया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि हमें चिकित्सा स्थिति के कारण एक मूल्यवान सहकर्मी खो दिया है जिसका हमें गहरा अफसोस है। इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। हम उन्हें हर संभव मदद प्रदान कर रहे हैं क्योंकि हम सभी इस भारी नुकसान से उबर रहे हैं। हम सभी संबंधित लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे इस समय गोपनीयता का सम्मान करें और अनावश्यक अटकलों से बचें। बता दें फरवरी में डीजीसीए ने दिल्ली हाईकोर्ट को एक ज्ञापन सौंपकर पायलटों के लिए कब और कितनी देर तक उड़ान भरने की अनुमति है, इस पर सख्त सीमाएं लगाने के लिए चरणबद्ध रोडमैप का प्रस्ताव रखा था, ताकि एयर क्रू में थकान को कम किया जा सके। एक रिपोर्ट के मुताबिक रोडमैप में 1 जुलाई, 2025 से पायलटों के साप्ताहिक आराम को 36 घंटे से बढ़ाकर 48 घंटे करने और 1 नवंबर, 2025 से रात में उड़ान भरने को चरणबद्ध तरीके से कम करने का प्रस्ताव है। सिराज/ईएमएस 10अप्रैल25