पटना, (ईएमएस)। बिहार के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से अफरा-तफरी मची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य के 4 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने 13 लोगों की मौत हो गई। इसमें बेगूसराय जिले में पांच, दरभंगा जिले में चार, मधुबनी जिले में तीन और समस्तीपुर जिले में एक व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से 13 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये की सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। * मुख्यमंत्री नीतीश की लोगों से अपील मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस आपदा में सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है। मुख्यमंत्री ने लोगों से खराब मौसम के दौरान पूरी तरह सतर्क रहने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि खराब मौसम की स्थिति में आकाशीय बिजली से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करें। खराब मौसम में घर के अंदर रहें और सुरक्षित रहें। * आसमानी बिजली गिरने से मौतों की संख्या में वृद्धि के कई कारण बिहार में आसमानी बिजली गिरने से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि के पीछे कई कारण हैं, जिनमें जलवायु परिवर्तन, मानसून के मौसम में आर्द्रता और वर्षा के पैटर्न में परिवर्तन, तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खेती करते समय लोगों का बाहर रहना शामिल है। आसमानी बिजली गिरने की घटनाएं अधिकतर दोपहर में होती हैं। खेतों में काम करते समय लोग अक्सर आसमानी बिजली की चपेट में आ जाते हैं। जब किसी व्यक्ति पर आसमानी बिजली गिरती है तो अक्सर दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु हो जाती है। आसमानी बिजली की ध्वनि से लोगों के कान तक फट जाते हैं, कभी-कभी तो उनकी आँखों की रौशनी भी चली जाती है। संतोष झा- १० अप्रैल/२०२५/ईएमएस