क्षेत्रीय
10-Apr-2025


_ _*कैंट इलाके में रिश्तों का कत्ल, मामूली विवाद ने ली जान*_ _*गुना (ईएमएस)|*_ शहर के कैंट क्षेत्र में रिश्तों का खून कर देने वाला दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मामूली विवाद ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया और मामा-भांजे के बीच शुरू हुई कहासुनी ने एक जान ले ली। दरअसल बुधवार रात दर्जी मोहल्ले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गाड़ी पार्किंग को लेकर शुरू हुआ विवाद हत्या में तब्दील हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 47 वर्षीय गोविंद नामदेव, जो पानी पुरी का ठेला लगाकर अपने परिवार का पेट पालते थे, रोज़ की तरह बुधवार को भी काम खत्म कर अपने घर लौटे थे। रात करीब 10:30 बजे वह घर के बाहर कुर्सी पर बैठे थे, जब उनके ही भांजे वहां आ धमके और बातों-बातों में बहस शुरू हो गई। बहाना था एक खाली प्लॉट, जिसे लेकर अक्सर विवाद होता रहा था। प्लॉट में गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुई तू-तू मैं-मैं कुछ ही मिनटों में मारपीट में बदल गई। आरोप है कि भांजों ने पहले गाली-गलौज की और फिर अचानक पत्थरों से गोविंद पर हमला बोल दिया। जोरदार वारों से वह लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़े। मोहल्ले में शोर मच गया, लोग दौडक़र पहुंचे तो हमलावर फरार हो चुके थे। परिवार वाले गोविंद को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां उनकी हालत नाज़ुक देख डॉक्टरों ने उन्हें भोपाल रेफर कर दिया। लेकिन जिंदगी और मौत की इस लड़ाई में गोविंद हार गए। रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं। गुरुवार सुबह शव को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के बेटे ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने हमले के आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पड़ोसियों का कहना है कि प्लॉट को लेकर विवाद पहले भी कई बार हो चुका था, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि बात इतनी आगे बढ़ जाएगी। परिजनों के अनुसार, हमलावर पहले से रंजिश पाले बैठे थे और मौका देखकर हमला कर दिया। फिलहाल थाना कैंट पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। _*-  सीताराम नाटानी (ईएमएस)*_