क्षेत्रीय
10-Apr-2025
...


बालोद(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दोस्ती को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में तीन युवकों ने अपने ही दोस्त यशवंत नेताम की गला दबाकर हत्या कर दी और सबूत छिपाने के लिए शव को खेरूद नदी किनारे दफना दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 6 अप्रैल, रविवार की है। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत यशवंत अपने तीन दोस्तों – मनीष ठाकुर (ग्राम कोटगांव), शाहिल कवर और ईमन कवर (दोनों डेंगरापार गांव निवासी) के साथ शराब पार्टी करने गया था। सभी ने सिकोसा भट्ठी से शराब लाकर खेरूद नदी किनारे पीना शुरू किया। नशे में धुत होने के बाद यशवंत और उसके दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो गाली-गलौज तक बढ़ गया। बात इतनी बिगड़ गई कि तीनों ने मिलकर यशवंत की गला दबाकर हत्या कर दी और रात में ही शव को नदी किनारे रेत में दफना दिया। अगले दिन नशा उतरने पर आरोपी दोबारा घटनास्थल पर पहुंचे और बदबू आने पर शव को निकालकर दूसरी जगह दोबारा दफन कर दिया। यशवंत, अर्जुंदा थाना क्षेत्र के डेंगरापार गांव का निवासी था। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच के दौरान तीनों दोस्तों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस, राजस्व और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)10 अप्रैल 2025