क्षेत्रीय
10-Apr-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | शहर के चिटनिस की गोठ चावड़ी बाजार लश्कर में लगभग रात्रि 2:00 बजे मकान में अग्नि दुर्घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम पर जैसे ही प्राप्त हुई फायर हमले ने तत्काल पहुंच मौके पर पहुंचकर 22 गाड़ी पानी डालकर आग पर काबू पाया गया । नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने बताया कि चिटनिस की गोठ पर एक मकान में रात्रि में लगभग 2 बजे आग लग गई थी। जिसकी सूचना महाराज बाड़े के फायर अमले को मिलने पर तत्काल फायर अमला मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसके साथ ही मालनपुर एवं एयरफोर्स स्टेशन महाराजपुरा को भी दूरभाष पर सूचना देकर बुलाया गया तथा लगभग 22 गाड़ी पानी डालकर सुबह 6 बजे तक आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के अंतिम चरण में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ जिसमें फायर अमले के दो कर्मचारी परसोत्तम एवं योगेश घायल हो गए, उन्हें परिवार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देश पर उपायुक्त श्री सत्यपाल सिंह चौहान मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की निरंतर मॉनिटरिंग करते रहे। निगमायुक्त पहुंचे अग्नि दुर्घटना में घायल कर्मचारी से मिलने अस्पताल नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त श्री मुनीष सिकरवार, उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान ने अस्पताल पहुंचकर अग्नि दुर्घटना में घायल करचरियों से मिलकर उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी ली तथा अस्पताल प्रबंधकों एवं चिकित्सकों से उनके समुचित उपचार की चर्चा की और कर्मचारियों से चर्चा कर उनको आश्वस्त किया कि वह किसी भी प्रकार की चिंता न करे पूरा निगम परिवार उनके साथ है।