वाराणसी (ईएमएस)। भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में वाराणसी स्थित डॉक्टर बी आर अंबेडकर जन जागरण उत्थान समिति द्वारा संचालित माता रमाबाई अंबेडकर महिला क्लब की सदस्यों ने सुसवाही ग्राम सभा में ग्रामीण महिलाओं के बीच स्वच्छता, साक्षरता, मद्द निषेध,मौलिक अधिकारों की जानकारी इत्यादि विषयों पर जन जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया। ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए शिक्षिका अभिलाष ने कहा कि हमारा देश और समाज तभी तरक्की करेगा जब ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं साक्षर होगी, अपने कानूनी अधिकार को जानेगी, स्वच्छता के प्रति वह जागरूक होगी और समाज में फैली हुई तरह-तरह के नशा व्यसन इत्यादि से समाज को मुक्त रखेंगी। सविता अंबेडकर ने मध्य निषेध पर बल देते हुए कहा कि महिलाओं को चाहिए कि अपने परिवार को पूर्णतया नशा मुक्त रखें, क्योंकि समाज में यदि गरीबी का उन्मूलंन करना है तो नशा को समाज से बाहर करना होगा। मंजू चौधरी ने कहा कि बाबा साहब डॉ अम्बेडकर का जीवन हम सभी देश की महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है, क्योंकि वह आजीवन गरीबी और छुआछूत इत्यादि सामाजिक बुराइयों से लड़ कर महिलाओं को तमाम कानूनी अधिकार के लिए काम किया, उन्होंने पुरुषों के बराबर महिलाओं को भी कानूनी अधिकार दिए। इस अवसर पर महिलाओं के बीच गीत -संगीत, कुर्सी दौड़ एवं मेहंदी कला प्रतियोगिता इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमिला देवी, लक्ष्मी देवी, वृंदा देवी, सरोज देवी, रानी निगम, हीरावती, कविता चौधरी, सावित्री,शिमला प्रधान इत्यादि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आयोजन आर के निगम एवं सुभास कुमार नें किया। डॉ नरसिंह राम / 10 अप्रैल 25