क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) । अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा अग्रवाल परिचय सम्मेलन का आयोजन तीन दिन 20 से 22 मई तक मानस भवन में किया जाएगा। इस संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने बताया कि परिचय सम्मेलन में रस्सी कूदो प्रतियोगिता, चेयररेस, खो-खो और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही पूरे चम्बल संभाग की सभी तहसीलों में जाकर अग्रबंधुओं से विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा लिए जाएंगे। बाहर से परिचय के लिए आने वाले वाले अग्रबंधुओं को निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था सम्मेलन समिति के द्वारा कराई जाएगी। बैठक में