क्षेत्रीय
10-Apr-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) । हर्ष बहू मंडल और प्रबंधकारिणी श्री दिगंबर जैन वरैया पंचायती बड़ा मंदिर मामा का बाजार द्वारा संयुक्त रूप से 12 से 18 अप्रैल तक ऋषभ धर्मशाला मामा का बाजार में सात दिवसीय नेचुरली थेरेपी शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में फिजियो थैरेपिस्ट नेचुरोपैथी रिसर्च ट्रीटमेंट जोधपुर के थेरेपिस्ट सुबह 9 से 12.30 बजे तक एवं शाम को 5 से 8.30 बजे तक विभिन्न रोगों का उपचार करेंगे।