फिरोजाबाद (ईएमएस) जनपद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव दौलतपुर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। तड़के करीब साढ़े पांच बजे आकाशीय बिजली गिरने से 28 वर्षीय गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान ललिता पत्नी धर्मेंद्र बघेल के रूप में हुई है, जो आठ माह की गर्भवती थी। परिजनों के अनुसार, ललिता रोज सुबह अपनी सास के साथ टहलने जाया करती थीं। घटना के वक्त भी वह घर के बाहर ही थीं, जब अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और वह बुरी तरह झुलस गईं। हादसा इतना गंभीर था कि ललिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतका के पति धर्मेंद्र बघेल ने बताया कि ललिता को पहले से एक बेटा है और दूसरे बच्चे की डिलीवरी अगले महीने होने वाली थी। इस हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में भी शोक की लहर है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना नारखी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। ईएमएस