क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) | पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत की चुनाव याचिका पर अब 17 अप्रैल को सुनवाई होगी। आवेदन पर जवाब पेश करने के लिए कांग्रेस विधायक मुकेश मलहोत्रा की ओर से समय चाहा गया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक को 15 तक संशोधन करने, 16 तक जवाब पेश करने का निर्देश दिया। पूर्व मंत्री ने चुनावी हलफनामे में आपराधिक केसों की जानकारी छुपाने को आधार बनाकर मुकेश मलहोत्रा का निर्वाचन निरस्त करने की गुहार लगाई है।