ग्वालियर ( ईएमएस ) शहर में 18 अप्रैल को आयोजित होने वाले 34वें ग्वालियर रत्न अलंकरण और अद्वितीय युवा प्रतिभा सम्मान की तारीख 10 से बढ़ाकर 12 अप्रैल कर दी है। यह निर्णय अध्याय के पदाधिकारियों ने बुधवाई को हुई बैठक में लिया। अध्यक्ष अभिनव सिंघल ने बताया कि समारोह के दौरान अध्याय का 61वां स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा। अभी तक प्रतिभागियों के 45 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। समारोह में शहर को विशिष्ट पहचान दिलाने वाले किसी एक 18 से 40 साल तक के युवा को ग्वालियर रत्न अलंकरण से विभूषित किया जाएगा। इसके अलावा 9 अन्य कैटेगरी में अवॉर्ड बांटे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क रखी गई है। जिन्हें अवॉर्ड दिए जाएंगे उनका चयन अलग से गठित की गई ज्यूरी करेगी। समारोह में पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली से आया डांस ग्रुप सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देगा।