राज्य
09-Apr-2025


भिलाई (ईएमएस)। भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित राजभाषा नीति के अनुपालन क्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र, राजभाषा विभाग द्वारा चन्द्रपुर फेरो एलॉय प्लांट, चन्द्रपुर में 8 अप्रैल को संयंत्र स्तरीय राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (संकार्य-चन्द्रपुर फेरो एलॉय प्लांट राजेश धर्मराज गायकवाड़ थे व विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक सुरक्षा एवं अग्निशमन -चन्द्रपुर फेरो एलॉय प्लांट प्रशांत उराडे उपस्थित थे। मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने उदबोधन मेंराजेश धर्मराज गायकवाड़ ने कहा कि हिंदी समूचे भारत में व्याप्त भाषा है। भारत का प्रत्येक व्यक्ति चाहे वो उसकी मातृभाषा हिंदी हो अथवा कोई अन्य भाषा, किंतु वह हिंदी समझता ही है। हमारे देश भारत की पहचान है हिंदी, समूचे भारत में हिंदी के माध्यम से हम कहीं भी कार्यव्यवहार कर सकते हैं। श्री गायकवाड़ ने कहा हिंदी हम सबके लिए आवश्यक है और हिंदी का प्रचार-प्रसार करना हमारे संयंत्र के निष्पादन में भी सहायक है, इसी उद्देश्य से हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया है। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 09 अप्रैल 2025